9 दिसंबर को एक बार फिर भारत और चीन (India-China) के सैनिकों के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग में टकराव हुआ है। भारत की पूर्वी सीमा (Eastern Sector) पर स्थित तवांग, चीन की एक दुखती रग है और अक्सर वह इस पर कब्जे की कोशिशें करता रहता है। साल 2020 में जब कोविड-19 से दुनिया जूझ रही तो उस समय चीन ने आक्रामकता साबित करने के लिए गलवान घाटी की साजिश रची। अब जब देश में राष्ट्रपति जिनपिंग के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं तो फिर से उसी तरह की साजिश को अंजाम देने की कोशिशें हो रही हैं।