डेलीस्टार की खबर के अनुसार कई यूजर्स के लिए यह बेहद चौंकानेवाला था लेकिन विशालकाय मेंढक रोज़ी के ऊपर बड़े आराम से नजर आ रहा था। इस दौरान वह मेंढक की पीठ को सहला रही थीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘जहरीला मेंढक, जो उकसाए जाने पर अपनी पीठ पर सफेद जहर छोड़ सकता है। यह जहर घर के पालतू जानवरों के लिए खासतौर पर खतरनाक होता है। यह मिनटों में उनकी जान भी ले सकता है। केन टॉड फ्लोरिडा में एक आक्रामक प्रजाति है।’
कैसे पहचानें जहरीला मेंढक?
उन्होंने लिखा, ‘अगर आप एक बड़ा मेंढक देखते हैं और आपको डर है कि यह आपके पालतू जानवर को नुकसान पहुंचा सकता है तो इसके सिर की लकीरों पर गौर करें। केन टॉड्स के सिर पर साउदर्न टॉड्स की तरह लकीरें नहीं होती हैं।’ मेंढक के साथ रोज़ी का स्टंट बेहद खतरनाक था क्योंकि इस दौरान जहरीला जीव उनके चेहरे के बेहद करीब था। उन्होंने इस मेंढक का नाम Meatloaf बताया है। लेकिन उनके फैंस का ध्यान खतरे से ज्यादा महिला वैज्ञानिक की खूबसूरती की तरफ था।
मेंढक को छूने के बाद हाथ धोना जरूरी
इस तरह के जहरीले मेंढक को छूने के तुरंत बाद हाथों को अच्छे से थोना चाहिए। इन्हें छूने के बाद हाथों को सीधे चेहरे या आंखो पर लगाने से बचना चाहिए। हालांकि जहरीला मेंढक रोज़ी से जुड़ी पहली रोमांचक चीज नहीं है। उनका इंस्टाग्राम जंगली जीवों से भरा हुआ है जिनमें से कई बेहद जहरीले और खतरनाक भी हैं। ज्यादातर तस्वीरों और वीडियो में सांपों की अलग-अलग प्रजातियों को देखा जा सकता है।