Russia Nuclear Attack: रूस पर परमाणु हमला करने वाले देश का धरती से नामोंनिशान मिटा देंगे… पुतिन की जहरीली चेतावनी – putin says any country that attacks russia with nukes will be wiped off the face of the earth

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने परमाणु हमले को लेकर पश्चिमी देशों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि रूस पर परमाणु हमला करने वाले देश का धरती से नामोंनिशा मिटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रूस अब यूक्रेन में और ज्यादा सैनिकों के मोबिलाइजेशन नहीं करेगा, हालांकि उन्होंने डिक्री जारी करने से इनकार किया।

 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in