US Army Apache: अपाचे भूल जाइए, अमेरिकी सेना में शामिल होने जा रहा नया हवाई योद्धा, 40 साल बाद हेलीकॉप्टर डील – largest helicopter deal done by us army in 40 years
अमेरिका (US) ने अपनी सेनाओं को एक ऐसे हेलीकॉप्टर से लैस करने का मन बनाया है जिसके आगे हर हथियार फेल है। यह हेलिकॉप्टर डील 40 सालों में सबसे बड़ी डील होने वाली है। इसके शामिल होने के बाद अमेरिकी सेना अपने ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर को हटाने की योजना बना रही है।