After Azhar Abbas Now Lt General Faiz Hameed Announces Retirement- पाकिस्‍तान में नए जनरल असीम मुनीर के चीफ बनते ही सेना में हड़कंप, इमरान के खास ले. जनरल हामिद रिटायर

रावलपिंडी: पिछले दिनों पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ले. जनरल असीम मुनीर को देश का अगला सेना प्रमुख नियुक्‍त किया है। इस नियुक्ति के साथ ही ले. जनरल मुनीर 29 नवंबर को निर्वतमान जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह कुर्सी संभालेंगे। ले. जनरल मुनीर की इस पद पर तैनाती ऐसा लगता है कि कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है। सेना के ही अंदर उनकी नियुक्ति को लेकर बवाल शुरू हो गया है। अभी ले. जनरल अजहर अब्‍बास के रिटायरमेंट के ऐलान को 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि ले. जनरल फैज हामिद ने भी रिटायर होने का ऐलान कर दिया है।

रहे हैं आईएसआई चीफ
ले. जनरल हामिद आईएसआई के 24वें डायरेक्‍टर जनरल भी रहे हैं। जून 2019 को उन्‍होंने ले. जनरल मुनीर की जगह आईएसआई की जिम्‍मेदारी संभाली थी। नवंबर 2021 तक वह इस पद पर थे। ले. जनरल अब्‍बास और ले. जनरल हामिद सेना प्रमुख की दौड़ में ले. जनरल मुनीर के बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर थे। जनरल अब्‍बास चीफ ऑफ जनरल स्‍टाफ (CGS) के तौर पर थे और 27 अप्रैल 2023 को उनका रिटायरमेंट था। वहीं ले. जनरल हामिद इस समय बहावलपुर कोर के कमांडर हैं और 30 अप्रैल 2023 को रिटायर होने वाले थे।इमरान खान के ‘दुश्‍मन’ को शहबाज ने बनाया पाकिस्‍तान का नया आर्मी चीफ, जानें कौन हैं लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर
इमरान के करीबी

ले. जनरल हामिद पूर्व पीएम इमरान खान के करीबी हैं और सेना में अपने कार्यकाल के दौरान उन्‍होंने कई बड़े पदों पर सेवाएं दी हैं। इसके अलावा वह राजनयिक पदों पर भी रह चुके हैं। बतौर आर्मी ऑफिसर ले. जनरल हामिद बलूच रेजीमेंट में कमीशंड हुए थे। इस साल अगस्‍त में जनरल बाजवा के एक फैसले ने सबको चौंका दिया था। उस समय ले. जनरल हामिद पेशावर कोर के कमांडर थे और जनरल बाजवा ने उनका ट्रांसफर बहावलपुर में कर दिया था।

और किसकी नियुक्ति
पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत के चकवाल से आने वाले ले. जनरल हामिद रावलपिंडी स्थित कोर में भी तैनात रहे हैं। नए सेना प्रमुख के अलावा पिछले दिनों शहबाज ने ज्‍वॉइन्‍ट चीफ्स ऑफ स्‍टाफ कमेटी (CJCSC) के नाम का भी ऐलान किया है। इस पद पर ले. जनरल साहिर शमशाद मिर्जा अगले तीन साल तक जिम्‍मेदारी संभालेंगे।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in