उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन पहली बार अपनी बेटी के साथ मीडिया के सामने नजर आए हैं। एक परमाणु मिसाइल के टेस्ट लॉन्च के दौरान किम जोंग अपनी बेटी का हाथ पकड़े नजर आए। इससे पहले तक उनकी बेटी के बारे में किसी को कोई खबर नहीं थी। देश की सरकारी न्यूज एजेंसी KCNA की ओर से जारी तस्वीरों में पिता और बेटी एक-दूसरे का हाथ पकड़कर चलते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों Hwasong-17 ICBM का निरीक्षण कर रहे थे जिसे शुक्रवार को दागा गया। न्यूज एजेंसी की तरफ से किम जोंग की बेटी का नाम या उम्र सार्वजनिक नहीं किया गया है लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि उसका नाम Ju Ae है और उसकी उम्र 12 से 13 साल हो सकती है।

