लंबे सफर और समय की बचत के लिए ज्यादातर लोग फ्लाइट से यात्रा करना पसंद करते हैं। लेकिन कई देशों में लोग तेज रफ्तार ट्रेनों की वजह से कम समय में लंबी यात्रा के लिए पूरी तरह फ्लाइट पर निर्भर नहीं हैं। जब बात तेज रफ्तार ट्रेनों की हो रही है तो इसमें ऐसी ट्रेनें शामिल हैं जो 300 से 600 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ती हैं। ये न सिर्फ यात्रियों के लिए सफर का एक तेज बल्कि सुविधाजनक माध्यम भी हैं। यातायात के लिए ट्रेनें इसलिए भी सुविधाजनक हैं क्योंकि इनमें एक साथ बड़ी संख्या में लोग एक से दूसरी जगह जा सकते हैं। 1980 के दशक के बाद से यूरोप से एशिया तक हाई-स्पीड रेलवे पर अरबों डॉलर पानी की तरह बहाए जा चुके हैं। पिछले दशक में चीन दुनिया का ‘रेलवे लीडर’ बनकर सामने आया जिसने 38,000 किमी का एक ऐसा नेटवर्क बिछाया जो देश के लगभग हर कोने में फैला हुआ है। आज आपको दुनिया की तीन सबसे तेज ट्रेनों के बारे में बताएंगे जिसमें चीन सबसे ऊपर है।

