Israel Palestinians Dispute : इजरायल के नए रोबोटिक हथियारों को लेकर स्थानीय लोग और फिलिस्तीनी डरे हुए हैं। उनका कहना है कि इन बंदूकों का गलत इस्तेमाल या हैक किया जा सकता है। स्थानीय लोग भी इनके घातक इस्तेमाल को लेकर डरे हुए हैं। वहीं इजरायल ने सिर्फ ‘नॉन-लीथल’ गोला-बारूद के इस्तेमाल का दावा किया है।

