बम धमाके से दहला तुर्की का इस्तांबुल शहर छह की मौत 53 घायल संदिग्ध महिला की हो रही तलाश

इस्तांबुल: तुर्की के इस्तांबुल शहर के एक व्यस्त इलाके में एक धमाका देखने को मिला है। इस धमाके में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है और 53 घायल हुए हैं। तुर्की के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। इस्तांबुल के गवर्नर अली येरलिकाया ने कहा कि विस्फोट स्थानीय समय के मुताबिक शाम 4.20 पर तकसीम स्क्वॉयर इलाके में एक शॉपिंग स्ट्रीट पर हुआ। माना जा रहा है कि ये एक बम धमाका है। धमाके का वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें दिख रहा है कि लोगों से भड़ी इस सड़क पर अचानक से एक आग का गोला दिखाई देता है।

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) ने इस धमाके को हमला करार दिया और कहा कि इसके जिम्मेदार लोगों को सजा जरूर मिलेगी। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक धमाके के बाद इस्तिकलाल स्ट्रीट के आसपास भारी पुलिस बल मौजूद था। इलाके को घेर लिया गया था। एंबुलेस ने यहां से घायलों को निकाला है। इलाके की सुरक्षा के लिए हेलीकॉप्टर भी मंडराते रहे। इस धमाके के बाद हर तरफ फड़कंप मच गया। धमाके की आवाज सुनते ही लोग भागने लगे।
इस मामले के एक चश्मदीद सेमल डेनिज़सी ने कहा कि जब उन्होंने विस्फोट की आवाज सुनी तब वह 50 मीटर की दूरी पर थे। AFP के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘मैंने तीन से चार लोगों को जमीन पर पड़े हुए देखा। लोगों में अफरा तफरी मच गई और वह भाग रहे थे। धमाके के बाद हर तरफ काला धुआं फैल गया। आवाज इतनी तेज थी कि कुछ देर तक मुझे कुछ सुनाई ही नहीं दिया।’ जिस इलाके में धमाका हुआ है वह दुकानदारों से भरी रहती है। 2016 में एक आत्मघाती हमले में भी इसे टार्गेट किया गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में तीन लोग संदिग्ध हैं। इसमें मुख्य संदिग्ध एक महिला है। राष्ट्रपति एर्दोगन ने भी इसकी पुष्टि की है। अधिकारियों का मानना है कि ये कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी से जुड़ी है। जानकारी के मुताबिक इसने विस्फोटक से भरा एक बैग रास्ते में ही छोड़ दिया। इसके कुछ मिनटों के बाद ही ये धमाका हुआ। सूत्रों के मुताबिक धमाके में दो पुरुष भी शामिल हैं।

सुरक्षा विश्लेषक मुरात असलान ने कहा, ‘जिस जगह हमला हुआ है वह एक भीड़भाड़ वाला इलाका है। यहां अत्यधिक सावधानी बरती जाती है। इस क्षेत्र में पुलिस अलर्ट पर रहती है। अगर इस इलाके में आपके हाथ में एक बैग है जो देखने में संदिग्ध लगे तो पुलिस आपको रोक सकती है। लेकिन अगर आप सीधे-साधे लगते हैं तो आपको कोई नहीं रोकेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि ये पब्लिक प्लेस है और पुलिस हर किसी को नहीं रोकती। इस इलाके में सिक्योरिटी कैमरे की भरमार है। मुझे लगता है कि इनके जरिए सुराग मिलेगा।’

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in