मॉस्को: रूस और यूक्रेन के बीच लगातार युद्ध जारी है। इस बीच रूस में एक मिलिट्री प्लेन क्रैश हुआ है। घटना पश्चिमी रूस के येस्क की है। यहां सेना का विमान बहुमंजिला अपार्टमेंट पर क्रैश हो गया है। घटना की तस्वीर सामने आई है, जिसे देख कर लग रहा है कि पायलट विमान क्रैश होने से कुछ देर पहले ही निकल गया था। एक पैराशूट देखा जा सकता है। घटना सोमवार की शाम को हुई। माना जा रहा है कि क्रैश होने वाला फाइटर जेट सुखोई-34 है। येयेस्क शहर आज़ोव सागर के तट पर स्थित है। सागर के दूसरी ओर यूक्रेन का तट है।
ये विमान एक आवासीय फ्लैट पर गिरा है। विमान के गिरते ही एक भयानक आग का गोला दिखाई दिया है। विमान के धमाके से 9 मंजिला एक इमारत में आग लग गई। टास समाचार एजेंसी के मुताबिक पूरे शहर की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और हेलीकॉप्टर इलाके में पहुंचे हैं। इस घटना में घायल और मृतकों के बारे में कोई जानकारी अभी नहीं हो सकी है। RIA न्यूज के मुताबिक ये एक सुखोई-34 मीडियम रेंज फाइटर बॉम्बर विमान था जो पास के ही एक एयरफील्ड से ट्रेनिंग के लिए उड़ा था।
आग की चपेट में आए पांच फ्लोर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये क्रैश इंजन में आग लगने के कारण हुआ है। रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘आवासीय क्षेत्र के एक आंगन में ये विमान क्रैश हुआ है। दुर्घटनास्थल पर विमान के ईंधन में आग लग गई।’ एक स्थानीय मंत्री ने कहा कि इमारत के पांच मंजिल पूरी तरह आग की चपेट में आ गई हैं। सबसे ऊपरी अपार्टमेंट को नुकसान हुआ है। 45 अपार्टमेंट क्षतिग्रस्त हुए हैं।
युवाओं को तेजी से शिकार बना रहा है कैंसर, उम्र जितनी कम खतरा उतना ही बड़ा, नई स्टडी में खुलासा
रूस ने दिए जांच के आदेश
फाइटर जेट क्रैश होने के मामले में रूस ने गंभीरता दिखाते हुए आपराधिक जांच शुरू करने का फैसला किया है। देश की जांच समिति ने कहा है कि इस मामले की आपराधिक जांच की जाएगी। समिति की ओर से कहा गया, ‘मिलिट्री जांचकर्ता घटना की परिस्थितियों और कारणों का पता लगा रहे हैं।’