Move To Designate Lashkar E Taiba Sajid Mir Global Terrorist Blocked By Chinaचीन ने पाकिस्‍तान के आतंकी के साथ जताई हमदर्दी, लश्‍कर के साजिद मीर को ग्‍लोबल आतंकी वाला प्रस्‍ताव ब्‍लॉक

न्‍यूयॉर्क: चीन ने संयुक्‍त राष्‍ट्र (United Nations) में अमेरिका और भारत की तरफ से पेश किए गए उस प्रस्‍ताव को ब्‍लॉक कर दिया है जिसके तहत एक आतंकी को मोस्‍ट वॉन्‍टेड आतंकी घोषित करना था। य‍ह प्रस्‍ताव लश्‍कर-ए-तैयबा के साजिद मीर से जुड़ा था और यह भारत का मोस्‍ट वॉन्‍टेड आतंकी है। मीर ही वह शख्‍स है जो 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमलों में कसाब और बाकी आतंकियों को निर्देश दे रहा था। मीर ही मुंबई में दाखिल हुए आतंकियों का हैंडलर था।

1267 कमेटी के तहत प्रस्‍ताव
गुरुवार को आए इस प्रस्‍ताव में मीर को सुरक्षा परिषद की 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत ग्‍लोबल टेररिस्‍ट घोषित किया जाना था। इसके बाद उसकी संपत्ति जब्‍त हो जाती, उस पर यात्रा प्रतिबंध लगता और उसे हथियार मिलना बंद हो जाते। मीर को भारत ने मोस्‍ट वॉन्‍टेड आतंकी घोषित किया है और उस पर पांच अरब डॉलर का ईनाम रखा है। इस वर्ष जून में पाकिस्‍तान की एंटी-टेरर कोर्ट ने उसे 15 साल की सजा सुनाई थी। पाकिस्‍तान जो एफएटीएफ की ग्रे लिस्‍ट से निकलने की कोशिशें कर रहा है, उसकी तरफ से इस प्रयास को सुरक्षा विशेषज्ञों ने मात्र एक दिखावा करार दिया था।भारत के दुश्‍मन मसूद अजहर पर पाकिस्‍तान ने चली जहरीली चाल, भड़के तालिबान ने लगाई कड़ी फटकार
क्‍या कहा अमेरिकी विदेश विभाग ने
मीर, लश्‍कर का सीनियर आतंकी है और हमले के समय वह मैनेजर का काम कर रहा है। अमेरिकी विदेश विभाग की तरफ से कहा गया है कि मीर ने 2008 के हमलों की योजना बनाई, उनकी तैयारी की और उसे अंजाम तक पहुंचाया। पिछले महीने ने चीन ने अमेरिका और भारत के उस प्रस्‍ताव को ब्‍लॉक कर दिया था जिसमें जैश-ए-मोहम्‍मद के सरगना मसूद अजहर के भाई अब्‍दुल रऊफ अजहर को ब्‍लैकलिस्‍ट किया जाना था। सन् 1974 में पाकिस्‍तान में जन्‍में रऊफ को दिसंबर 2010 में अमेरिका प्रतिबंधित कर चुका है।

हर बार समस्‍या बना चीन
चीन जो पाकिस्‍तान का सबसे अच्‍छा दोस्‍त है, वह लगातार ब्‍लैकलिस्‍ट होने के लिए पाक आतंकियों के रास्‍ते में बाधा बनता आया है। जून में चीन ने आखिरी मौके पर एक और पाकिस्‍तानी आतंकी अब्‍दुल रहमान मक्‍की को आतंकी घोषित करने वाले प्रस्‍ताव में भी बाधा डाली थी। चीन मसूद अजहर को ग्‍लोबल आतंकी वाले प्रस्‍ताव में भी बाधा बना था। मसूद हो साल 2016 में हुए पठानकोट आतंकी हमले के बाद से ग्‍लोबल आतंकी घोषित करने के प्रयास किए गए थे। लेकिन साल 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद उसे वैश्विक आतंकी घोषित किया जा सका था।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in