कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा की 294 सीटों पर हुए चुनाव के लिए 2 मई यानी आज का दिन बेहद खास है। आज वोटों की काउटिंग के बाद ये तय हो जाएगा कि पश्चिम बंगाल में किस पार्टी की सरकार बनेगी। इस चुनाव में टीएमसी और भारतीय जनता पार्टी के बीच कड़ी टक्कर होने की बात कही जा रही है। वहीं शुरूआती रुझानों से लग रहा है कि ममता बनर्जी की टीएमसी जीत हासिल कर सत्ता में वापसी करते हुए हैट्रिक बनाएगी।
पश्चिम बंगाल में टीएमसी भाजपा से काफी आगे चल रही है। टीएससी 206 सीटों पर आगे चल रही है वहीं भाजपा 84 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। हालांकि अभी फाइनल परिणाम नहीं आए है लेकिन समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ममता बनर्जी को बधाई देते हुए उनके साथ एक फोटो शेयर की है। अखिलेश यादव ने जो फोटो शेयर की है वो पुरानी फोटो है जिसमें अखिलेश यादव ममता बनर्जी को एक फूलों का गुलदस्ता देते हुए नजर आ रहे हैं।

