मंच से लहराया पार्टी का झंडा
कोलकाता: पश्चिम बंगाल चुनाव की तारीखों के एलान के बाद भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच टक्कर तेज हो गई है और दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे को घेरने से पीछे नहीं हट रही है। मिथुन चक्रवर्ती ने भाजपा में शामिल होकर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। वहीं मिथुन चक्रवर्ती ने भाजपा का पटका भी धारण किया। मंच पर आने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने कैलाश विजयवर्गीय, दिलीप घोष और रूपाली गांगूली की उपस्थिति में पार्टी का झंडा लहराया और औपचारिक तौर पर पार्टी में शामिल हो गए।

