वाशिंगटन: कश्मीर को लेकर अमेरिका की तरफ बेहद अहम बयान आया है। अमरिका ने कश्मीर को केन्द्र शासित प्रदेश कहकर संबोधित किया है और भारत के लिए ये इंटरनेशनल डिप्लोमेसी के हिसाब से ये बेहद अहम बयान माना जा रहा है वहीं अमेरिका के कश्मीर को ‘केन्द्र शासित प्रदेश’ कहने पर पाकिस्तान को भयानक मिर्ची लगी है। कश्मीर को लेकर अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने अहम बयान दिया है। और अमेरिका के इस बयान से साफ होता है कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के पक्ष में अमेरिका खड़ा है और भारत सरकार के फैसले का समर्थन करता है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कश्मीर पर दिए गये अपने बयान में कश्मीर को भारत का केन्द्र शासित प्रदेश माना है और भारत के लिहाज से ये एक बड़ी डिप्लोमेटिक जीत है। पाकिस्तान बार बार कश्मीर मसले पर अमेरिका से हस्तक्षेप की मांग करता है और अगर अमेरिका की कश्मीर को भारत का हिस्सा बताते हुए उसे केन्द्र शासित प्रदेश कहता है तो ये पाकिस्तान के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कश्मीर मुद्दे पर पूछे गये एक सवाल का जबाव देते हुए कहा कि ‘हम केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू एंड कश्मीर में आर्थिक और राजनीतिक स्थिति सामान्य होने का स्वागत करते हैं और भारत ने कश्मीर में लोकतांत्रिक व्यवस्था को कामय किया है’। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के इस बयान से पाकिस्तान को भयानक मिर्ची लगी है और पाकिस्तानी जनता पहले से ही संकट में जूझ रही इमरान खान को कोसने लगी है। पाकिस्तान की जनता इमरान खान सरकार की विदेश नीति की जमकर आलोचना कर रही है।


I completely agree with your points. Well said!
Your perspective on this topic is very interesting. Thanks for the detailed explanation.