अलीगढ़: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में आज (05 मार्च) किसान महापंचायत को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव संबोधित करेंगे। यह महापंचायक अलीगढ़ जिले के टप्पल थाना क्षेत्र में होगी। इस कार्यक्रम में कई कांग्रेस नेता साइकिल का दामन थाम सकते है।
पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह के कांग्रेस को छोड़कर समाजवादी पार्टी में चले जाने के बाद अब कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता ने संकेत दिए हैं कि वह पार्टी से किनारा कर सकते हैं। माना जा रहा है कि टप्पल में होने जा रही अखिलेश यादव की किसान महापंचायत में कांग्रेस के यह नेता विधिवत रूप से अंतिम घोषणा कर सकते हैं।

