नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली से लेकर गुजरात तक भाजपा की राह में मुश्किलें खड़ी की हैं। कुछ ही दिन पहले गुजरात के हुए नगर निगम चुनावों में पार्टी ने 27 सीटों पर जीत हासिल की थी और इसके बाद पंचायत चुनावों में भी पार्टी ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। पार्टी ने दिल्ली के नगर निगमों के लिए हुए पांच सीटों के उपचुनाव में चार पर शानदार जीत दर्ज की है। लगातार जीत हासिल करना पार्टी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। आप ने चार सीटों पर दोबारा जीत हासिल कर राजधानी में अपनी मजबूती का संकेत दिया है, तो कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी से चौहान बांगर की एक सीट पर जीत हासिल कर मुस्लिम समुदाय के बीच अपनी अपनी जबरदस्त वापसी का संकेत दिया है। भाजपा का इन उपचुनावों में सबसे बुरा हाल हुआ है, जो इन उपचुनावों में खाता भी नहीं खोल पाई है। आम आदमी पार्टी ने उपचुनाव में मिली जीत को आम आदमी की जीत बताया है। उपचुनाव के नतीजों पर टिप्पणी करते हुए आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि यह निगम चुनावों में पार्टी की जीत का सेमीफाइनल था। इससे साफ हो गया है कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी की साफ-स्वच्छ राजनीति को पसंद किया है। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष होने वाले निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करेगी और दिल्ली को साफ-स्वच्छ करके दिखाएगी।

