होजाई: असम राज्य के होजाई जिला में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अपने बक्तब्य में कहा कि गत 55 वर्षों में कांग्रेश जितना कार्य किया उससे ज्यादा हमारी भाजपा सरकार 4 साल 6 महीनों में बहुत कुछ किया । आज असम के होजाई जिला के सिलीगुड़ी बस्सी मैं विद्य प्रभु आश्रम के समीप भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में आयोजित पिष्ठा प्रमुख सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ।
मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बीजेपी के पिश्ठा प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र के साथ-साथ असम राज्य के सर्वांगीण उन्नति हुई हैऔर बीजेपी सरकार असम के जनसाधारण के साथ – साथ असामाजिक व्यवस्था तथा अर्थनीति उन्नयन के साथ सभी क्षेत्रों का उन्नयन किया है।
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने होजाई नव निर्मित पुलिस चौकी भवन का भी शुभ उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल केंद्रीय सड़क योजना के तहत 2016 -17 वर्ष के अधीन निर्माण किया गया होजाई से नीलबागान संयुक्त सड़क का आज उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। इसके अलावा होजाई इंदौर स्टेडियम का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने होजाई के विधायक शिलादित्य देव के साथ बैडमिंटन खेल खुद किया ।
मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने होजाई रवींद्रनाथ ठाकुर विश्वविद्यालय में उपस्थित होकर 1 एक करोड़ 5 लाख रुपए की लागत से निर्माण होने वाला कला भवन का आधारशिला का स्थापन भी किया । आधारशिला स्थापन करने के पश्चात उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को संबोधित किया। अंत में होजाई से जोरापोखरी सड़क का उद्घाटन किया। उल्लेखनीय है कि आज मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने होजाई में 6 महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लिया जहां 3 सभा को संबोधित करते हुवे अपना वक्तव्य प्रदान किया।
असम राज्य होजाई जिला ब्यूरो राज कुमार चौहान की रिपोर्ट Yadu News Nation

