चीन में 7.2 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-एनसीआर में भी डोली धरती

चीन में सोमवार देर रात भूकंप ने तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई. भूकंप इतना तेज था कि इसके झटके दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस किए गए और लोग अपने-अपने घर से बाहर की ओर भागे. भूकंप के ये झटके इतने जबरदस्त थे कि कई इलाकों में लोग डरकर खुले स्थान में शरण लेने के लिए भागते नजर आए. भूकंप का केंद्र चीन के दक्षिणी शिनजियांग क्षेत्र में 80 किलोमीटर की गहराई में था.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in