Bad Breath Home Remedies : ताजगी भरी सांस आपको तरोताजा रखती है जबकि अगर मुंह से बदबू आए तो बहुत बार घर- बाहर शर्मिंदा होना पड़ता है. लेकिन कई चीजें अजमाकर भी अगर आपको इससे छुुटकारा नहीं मिलता है, तब उस वक्त घरेलू उपाय काम आते हैं. माना जाता है कि किडनी और लीवर खराब होना भी सांसों की बदबू का कारण होता है या फिर दांतों की ठीक से सफाई न करना, पेट साफ न रहना भी सांसों की दुर्गंध की समस्या की वजह होती है. रोजाना आप सरसों के तेल में नमक मिलाकर मसूड़ों की मसाज करें. इससे आपके मसूड़े भी हमेशा स्वस्थ रहेंगे और आपके मुंह से बदबू भी नहीं आएगी. सूखा धनिया भी एक अच्छा माउथफ्रेशनर माना जाता है, इसे मुंह में रखकर चबाने से मुंह की दुर्गंध दूर होती है. मुंह में ताजगी के लिए और बदबू न आए इसके लिए आप तुलसी का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये बदबू के अलावा आपके मुंह में किसी तरह का घाव है तो आपके घाव को ठीक करने में मदद करेगी.
Bad Breath Home Remedies : Fresh breath keeps you fresh, whereas if you have bad breath, you often have to feel embarrassed outside the house. But if you do not get rid of it even after trying many things, then home remedies come in handy.It is believed that kidney and liver damage is also the cause of bad breath or not cleaning teeth properly and not having a clean stomach are also the causes of bad breath. Massage your gums daily by mixing salt in mustard oil. With this, your gums will always remain healthy and your mouth will not smell bad.Dry coriander is also considered a good mouth freshener, keeping it in the mouth and chewing it removes bad breath. You can use basil for freshness in mouth and to prevent bad breath. Apart from bad smell, if you have any kind of wound in your mouth, it will help in healing your wound.