Israel Hamas War VIDEO: इजराइल और हमास के बीच युद्ध का आज 36वां दिन है. युद्ध के बीच Israel Defense Forces की ओर से लगातार वीडियो जारी किया जा रहा है और युद्ध के हालात की जानकारी दी जा रही है. इस बीच इजराइली सेना ने ताजा वीडियो जारी किया है जो गाजा के लोगों का है. इस वीडियो में गाजा के लोग हमास को युद्ध का जिम्मेदार बता रहे हैं. वे कह रहे हैं कि युद्ध में जितनी भी जान जा रही है, उसका जिम्मेदार हमास हैं. Israel Defense Forces ने ताजा वीडियो जारी करते हुए लिखा- गाजा के लोग जानते हैं कि हमास उन्हें युद्ध में घसीटने के लिए जिम्मेदार है. गाजा के लोग हमास को सबक सिखाना चाह रहे हैं. इस बीच जो खबर आ रही है वह भयावह है. जी हां…मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गाजा के उत्तरी युद्ध क्षेत्र से जान बचाकर भाग रहे फिलिस्तीनी लोगों ने कहा कि गाजा शहर के मध्य में स्थित शिफा अस्पताल में शरण लिए हुए हजारों लोग रात भर हुए धमाकों के बाद वहां से भागने पर मजबूर हो गये. खबरों की मानें तो इजराइल-हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच अस्पताल में 80,000 लोग शरण लिये हुए थे. देखें इजराइली सेना के द्वारा जारी वीडियो…