Health Tips : लोहे जैसी बॉडी बनाएगी यह ड्राई फ्रूट, सेवन करते ही दूसरे फ्रूट्स का भूल जाएंगे नाम

अगर आप भी अपने बॉडी बनाने के लिए काजू, बदाम और अखरोट का सेवन करते हैं और फिर भी आपकी बॉडी नहीं बन रही हैं. तो यह खबर आपके लिए है.

Cashew Health Benefits for weight loss,diabetics, for beauty

यह एक ऐसे ड्राई फ्रूट है जिसको खाने के बाद दूसरे ड्राई फ्रूट्स ( काजू, बदाम और खजूर) लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

Dry Fruits

यह ड्राई फ्रूट दूसरे सभी ड्राई फ्रूट्स के मुकाबले थोड़ा महंगा है. लेकिन इसमें दूसरे ड्राई फ्रूट्स से ज्यादा पोष्क तत्व पाया जाता है.

Chilgoza

इस अनोखे सूपर ड्राई फ्रूट्स का नाम चिलगोजा है. इस अनोखे ड्राई फ्रूट के कई फायदे हैं. यह शरीर के कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी कम करता है.

Chilgoza Dry Fruits

यह ड्राई फ्रूट वजन को कम करने में भी कारिगर साबित होता है. इसके साथ ही हार्ट को हेल्दी रखने और भूख को कंट्रोल करने में भी मदद करता है.

Cancer

इस ड्राई फ्रूट में रेस्वेराट्रोल नाम का एंटीआॉक्सीडेंट पाया जाता है. कैंसर जैसे बीमारी के खतरे को भी कम करता है.

World Brain Day

चिलगोजा में भारी मात्रा मे ओमेगा 3 एसीड पाया जाता है. जिससे आपका मैमरी पॉवर शार्प होता है. यूं बोले तो इस फ्रूट का सेवन करने से आपका दिमाग तेज हो सकता है.

bone mineral density test

इसमें कैल्शियम भारी मात्रा में पाई जाती है. जिससे आपकी हड्डियां भी मजबूत रहेंगी.

Eye Sight

इस फ्रूट का सेवन करने से गठिया की समसया नहीं होती है और साथ ही आख की रोशनी बनी रहती है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in