नई दिल्ली: कड़ाके की ठंड के बीच किसान आंदोलन में अभी तक 11 किसान दम तोड़ चुके हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 11 किसानों की मौत को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से सवाल किया है कि इस काले कानून को हटाने के लिए अभी और कितने किसान भाईयों को आहुति देनी होगी?
राहुल गांधी ने इससे पहले शुक्रवार को किसानों की आय को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने किसानों की आमदनी को लेकर एक चार्ट शेयर किया था, जिसमें पंजाब के किसान की आय पूरे देश में सबसे ज्यादा थी। राहुल गांधी ने कहा था कि देश का किसान पंजाब के किसान जितनी आय चाहता है, लेकिन मोदी सरकार उनकी आय बिहार के किसान जितनी करना चाहती है।

