छत्तीसगढ़: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा संसद में पारित किए गए तीन कृषि विधेयकों के विरोध में दिल्ली में चल रहे आंदोलन और विरोध प्रदर्शन को किसान संगठनों ने और भी तेज करते हुए 8 दिसंबर को भारत बंद करने का निर्णय लिया था। इस बिच छत्तीसगढ़ मे भी भारी संख्या मे भारत बन्द का समर्थन दे रहे हैं।

किसानों के द्वारा किए जा रहे भारत बंद को कांग्रेस पार्टी सहित 11 राजनीतिक दलों व विभिन्न संगठनों ने समर्थन किया है। इसी तारतम्य में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी झाखरपारा के जिला मंहामंत्री अरुण मिश्रा, युवा कांग्रेस जिला महामंत्री सिध्दार्थ निधि के नेतृत्व मे झाखरपारा के विभिन्न संगठनों, परिसंघों व व्यापारियों ने दुकाने व झाखरपारा के सप्ताहिक हटरी बन्द रख कर किसान आंदोलन मे समर्थन दिया गया है।

इस बिच झाखरपारा जिला कांग्रेस संयुक्त मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किसानों के विरोध में बिल पास कर ये साबित किया है कि केंद्र सरकार किसानों की सरकार नही है केंद्र सरकार उद्योगपतीओ की सरकार है।

कुंजल राम यादव जिला कांग्रेस महामंत्री ने आगे कहा कि हठधर्मिता में लीन केंद्र के मोदी सरकार किसान विरोधी मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है। केंद्र सरकार द्वारा पारित तीनों कृषि विधेयकों को वापस लिए जाने की आवश्यकता है चूंकि छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है और इस कानून से राज्य के किसान प्रभावित होंगे व उन्हें नुकसान होगा, दिल्ली में चल रहा किसान आंदोलन किसी एक पार्टी, संगठन का आंदोलन नहीं है बल्कि यह आंदोलन देश के प्रत्येक अन्नदाता किसानों का है।इस बिच.जिला कांग्रेस आदिवासी उपाध्यक्ष सानंदो ध्रुवा, जिला संयुक्त सचिव भूपेन्द्र मांझी, व्यापारी संघ अध्यक्ष अनिल माहेश्वरी युवा कांग्रेस जिला महामंत्री सिध्दार्थ निधि, वरिष्ट कार्यकर्ता नात्थूराम ध्रुवा, व मेटाराम ध्रुवा ब्लाक बुथ अध्यक्ष टिकेन्द्र बीसी व अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं उपस्थिति थे।
छतीसगढ़ स्टेट ब्योरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

