Nurse Day 2023: 8 मई से चल रहे नर्सिंग वीक के तहत फोर्ड हॉस्पिटल (या, बाईपास स्थित एक बड़े अस्पताल) में अंतिम दिन 12 मई को इंटरनेशनल नर्स डे मनाया गया. इस अवसर पर हॉस्पिटल के नर्सों को उनके बेहतरीन कार्य और 11 मई को हुए केस प्रजेंटेशन में बेहतर करनेवालों को सम्मानित किया गया. अस्पताल के निदेशक डॉ. संतोष कुमार, डॉ. बीबी भारती और डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि अस्पताल में 8 मई से ही उत्सव का माहौल था.