इमरान खान ने गिरफ्तारी के लिए आर्मी चीफ को ठहराया जिम्मेदार, समर्थन में उतरीं पूर्व पत्नी गोल्डस्मिथ

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी गिरफ्तारी के लिए सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को जिम्मेदार ठहराया है. उन्हें नौ मई को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से पेशी के दौरान अर्द्धसैनिक बल ने गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही, उनकी गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हो रही हिंसा से उन्होंने खुद को अलग कर लिया. सबसे बड़ी बात यह है कि उनकी गिरफ्तारी के बाद इमरान खान की पूर्व पत्नी और फिल्म निर्माता जेमिमा गोल्डस्मिथ उनके समर्थन में उतर गई हैं. सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद हुई इमरान खान की रिहाई पर उन्होंने खुशी प्रकट की है, जिसने अनेक पाकिस्तानियों का दिल जीत लिया.

इमरान खान ने हिंसा से कर लिया किनारा

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने नौ मई को अपनी गिरफ्तारी के लिए सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को जिम्मेदार ठहराया है और इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेशी के दौरान उनकी नाटकीय ढंग से गिरफ्तारी के बाद देश भर में हो रही हिंसा से खुद को किनारे कर लिया है. अंग्रेजी के प्रमुख अखबार ‘द डॉन’ में शनिवार को प्रकाशित खबर के अनुसार, इमरान खान ने शुक्रवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट (आईएचसी) के परिसर में मीडियाकर्मियों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान ये विचार व्यक्त किए.

हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

इस्लमाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को इमरान खान को भ्रष्टाचार के एक मामले में दो सप्ताह के लिए सुरक्षात्मक जमानत देते हुए सोमवार तक देश में कहीं भी दर्ज किसी भी मामले में उन्हें गिरफ्तार करने पर रोक लगा दी थी. हाईकोर्ट की तीन अलग-अलग पीठ ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के 70-वर्षीय प्रमुख को राहत दी, जिन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत ले जाया गया था.

गिरफ्तारी के पीछे सेना प्रमुख का हाथ

विश्राम के दौरान ‘बीबीसी’ संवाददाता से बात करते हुए खान ने कहा कि इसके पीछे सुरक्षा एजेंसियां नहीं हैं, बल्कि एक आदमी है, वह है- सेना प्रमुख. सेना में लोकतंत्र नहीं है. जो कुछ हो रहा है, उससे सेना की छवि खराब हो रही है. इमरान खान ने कहा कि और वह (सेना प्रमुख) चिंतित हैं कि अगर मैं सत्ता में वापस आ जाता हूं, तो मैं उन्हें हटा दूंगा. (इसलिए) यह सब सीधे उनके आदेश पर हो रहा है. उन्होंने कहा कि वह अपनी गिरफ्तारी के बाद हुए घटनाक्रम से पूरी तरह अंजान हैं. उन्होंने दावा किया कि उन्हें पता चला है कि दो दिन हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान 40 लोगों की जान चली गई. खान ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी के बाद जो हुआ वह उनके बस से बाहर था. उन्होंने कहा कि मुझे उन घटनाओं के लिए कैसे दोषी ठहराया जा सकता है, जो मेरे हिरासत में रहने के दौरान हुईं?

इमरान खान के समर्थन में उतरीं जेमिमा गोल्डस्मिथ

उधर, पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी और फिल्म निर्माता जेमिमा गोल्डस्मिथ ने भ्रष्टाचार-रोधी संस्था की हिरासत से खान की रिहाई पर खुशी प्रकट की, जिसने अनेक पाकिस्तानियों का दिल जीत लिया. ‘द एक्स्प्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार, इमरान खान के समर्थन में जेमिमा के ट्वीट के बाद कुछ पाकिस्तानियों ने तो जेमिमा को तलाक देने के खान के फैसले पर ही सवाल उठा दिए. ब्रिटेन में रहने वाली जेमिमा (49) ने खान की रिहाई से संबंधित समाचार साझा करते हुए ट्वीट किया कि आखिरकार समझदारी की जीत हुई. राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के वारंट पर अर्द्धसैनिक रेंजर्स के जवानों ने मंगलवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के परिसर में 70-वर्षीय खान को गिरफ्तार कर लिया था.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in