Happy Mothers Day 2023 Quotes in Hindi: मेरी प्यार की लिस्ट में… मां के लिए यहां से भेजें मदर्स डे के कोट्स

Happy Mothers Day 2023: Beautiful and Best Quotes Quotes Wishes in Hindi: इस साल 14 मई को यानी कल मातृ दिवस मनाया जाएगा. वैसे तो मां के लिए हर दिन बराबर ही होता है, लेकिन मदर्स डे एक ऐसा दिन होता है, जब बच्चे अपनी प्यारी मां के लिए कुछ न कुछ बेहतरीन चीजों का प्लान करते हैं. इस ख़ुशी के मौके पर कई लोग मैसेज के माध्यम से भी मां को मदर्स डे की बधाई देते हैं.

Happy  Mothers Day 2023: रूह के रिश्तो की यह गहराइयां

रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां,
हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां
मदर्स डे की शुभकामनाएं

Happy  Mothers Day 2023: मेरी प्यार की लिस्ट में है

मेरी प्यार की लिस्ट में है
सिर्फ तुम्हारा नाम सिलेक्शन की भी लिस्ट में है
 सिर्फ तुम्हारा नाम तुम ही मेरी मां
और
मेरी दोस्त हो मेरा प्यार हमेशा तुम्हारे साथ हो.
 मदर डे की शुभकामनाएँ

Happy  Mothers Day 2023: हर रिश्ते में मिलावट देखी

हर रिश्ते में मिलावट देखी
कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है
मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी
न ममता में कभी मिलावट देखी !
Happy Mother’s Day Maa!

Happy  Mothers Day 2023: ये कहकर मंदिर से फल

ये कहकर मंदिर से फल की पोटली चुरा ली माँ ने….
तुम्हे खिलाने वाले तो और बहुत आ जायगे गोपाल…
मगर मैने ये चोरी का पाप ना किया तो भूख से मर जायेगा मेरा लाल…!

Happy  Mothers Day 2023:  “माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी

 “माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी, खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी…
कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना, एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!

Happy  Mothers Day 2023:  कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती

कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
 सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती…
माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती.

Happy  Mothers Day 2023:  कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती

कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती…
माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती.

Happy  Mothers Day 2023:  माँ” की एक दुआ जिन्दगी

“माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
 खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी…
 कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!

Happy  Mothers Day 2023:  प्यार करना कोई तुमसे सीखे

प्यार करना कोई तुमसे सीखे प्यार कराना कोई तुमसे सीखे तुम ममता की मूरत ही नहीं,
सब के दिल का एक टुकड़ा हो मैं कहती,
 कहता हूँ माँ, तुम हमेशा ऐसी ही रहना…
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Mothers Day 2023: माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए

माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए, जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया ना जाए.
हैप्पी मदर डे की हार्दिक शुभकामनाएं

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in