pakistan supreme court quashes former pm imran khans arrest orders immediate release pakistan civil war pti protest avd | Imran Khan Arrest: पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को किया रद्द, कहा

इमरान खान के करीबी सहायक शाह महमूद कुरैशी गिरफ्तार

पाकिस्तान में हिंसा के बीच पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी सहायक एवं पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को पुलिस ने हिंसक प्रदर्शन को भड़काने तथा शांति को खतरे में डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पीटीआई ने दावा किया कि कुरैशी को अज्ञात स्थान पर ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि अभी तक पीटीआई नेता कुरैशी, असद उमर, फवाद चौधरी, जमशेद इकबाल चीमा, फलकनाज चित्राली, मुसर्रत जमशेद चीमा और मलीका बुखारी को गिरफ्तार किया गया है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in