पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में वैश्य प्रतिनिधियों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए वैसे समाज के किसी प्रतिनिधि को मुख्यमंत्री बनाने की मांग तथा आगे की रणनीति निर्धारण तथा जीते हुए वैसे प्रतिनिधियों के सम्मिलित करने हेतु प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए वैसे चेतना समिति के अध्यक्ष इंजीनियर सुंदर साहू ने कहा कि आजादी के बाद पहला ऐसा मौका आया है। जब वैश्य समाज के 24 प्रतिनिधि जीत कर आए हैं बीजेपी ने 16 वर्षों को टिकट दिया था जिसमें से 15 उम्मीदवार विजय हुए हैं। एनडीए तथा यूपीए ने कुल मिलाकर 34 सीट वैश्य विद्वानों को दिया था जिसमें से 24 उम्मीदवार विजय हुए हैं। जिसका प्रतिशत 70 खेलती है। आगे उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने वैसे समाज के प्रतिनिधियों के प्रति जिस प्रकार आस्था व्यक्त किया है। इसको देखते हुए संस्था ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री गृह मंत्री को पत्र लिखकर किसी वैसे प्रतिनिधि को ही बिहार का मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की है।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation

