america to give visa to 10 lakh indians this year sbh

American Visa: अमेरिका इस साल भारतीयों को 10 लाख से ज्यादा वीजा (Visa) जारी करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. बाइडन एडमिनिस्ट्रेशन में साउथ एशिया के लिए एक सीनियर अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने भरोसा दिया कि बाइडन एडमिनिस्ट्रेशन उन सभी भारतीयों के लिए स्टूडेंट वीजा की प्रक्रिया को इस गर्मी में पूरा कर देगा, जिनके स्कूल सितंबर से शुरू होने हैं.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in