News About Ajit Doval Vladimir Putin, Ajit Doval News: अमेरिका के बाद रूस… मैराथन दौरे पर भारत के ‘जेम्स बॉन्ड’ अजीत डोभाल, मॉस्को में पुतिन से की मुलाकात – why indian nsa ajit doval meets russian president vladimir putin in moscow amid russia ukraine war

भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल इस समय रूस दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने अफगानिस्तान पर एक सुरक्षा संवाद में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की और भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर जोर दिया।

 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in