भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल इस समय रूस दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने अफगानिस्तान पर एक सुरक्षा संवाद में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की और भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर जोर दिया।