azlan shah warisha khan wedding, Donkey Gift Pakistan : शौहर ने निकाह में बेगम को तोहफे में दिया गधे का बच्चा, अजीबोगरीब गिफ्ट पर पूरा पाकिस्तान हैरान – pakistani youtuber azlan shah gifts baby donkey to his wife on walima reception photos goes viral

अज़लान ने वलीमा रिसेप्शन के मौके पर वरीशा को एक गधा तोहफे में दिया। जब इसकी तस्वीरें सामने आईं तो लोगों ने इंस्टाग्राम, ट्विटर को मजेदार कमेंट्स से भर दिया। कुछ ने तो अज़लान के गिफ्ट के मजे ही ले लिए। अब कहा तो यह भी जा रहा है कि कपल ने अपनी शादी को सुर्खियों में लाने के लिए यह पब्लिसिटी स्टंट किया। फिलहाल पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें शादी की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं और अनोखे गिफ्ट के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए अज़लान ने लिखा, ‘मुझे हमेशा से पता था कि वरीशा को बेबी डंकी पसंद है, तो यह मेरी तरफ से उनके लिए शादी का तोहफा है।’

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in