Rishi Sunak & Zelensky Ukraine War : Rishi Sunak First Ukraine Visit After Becoming UK PM Sunak Zelensky Meeting Amid Russia Ukraine War

कीव : ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने पहले कीव दौरे पर शनिवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। मुलाकात के बाद सुनक ने यूक्रेन के लिए 50 मिलियन पाउंड के नए रक्षा सहायता पैकेज की पुष्टि की। इस पैकेज में 125 एंटी-एयरक्राफ्ट गन और ईरान के खतरनाक ड्रोन को काउंटर करने वाली टेक्नोलॉजी शामिल है। पैकेज में ब्रिटेन दर्जनों रडार और एंटी-ड्रोन इलेक्ट्रॉनिक युद्ध क्षमता भी यूक्रेन को देगा। जेलेंस्की ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए सुनक के साथ मीटिंग की पुष्टि की है।

वीडियो में भारी बर्फबारी के बीच जेलेंस्की और ऋषि सुनक एक-दूसरे से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। जेलेंस्की ने पोस्ट में कहा, ‘युद्ध के शुरुआती दिनों से यूक्रेन और ब्रिटेन सबसे मजबूत सहयोगी रहे हैं।’ उन्होंने लिखा, ‘आज की मीटिंग के दौरान, हमने अपने देशों और वैश्विक सुरक्षा दोनों के लिए सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।’ सुनक ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘ब्रिटेन जानता है कि आजादी के लिए लड़ने का मतलब क्या होता है।’

‘कीव आने का मौका मिलना खुशी की बात’
ब्रिटिश पीएम ने कहा कि उन्हें अपने देश पर गर्व है जो शुरुआत से ही यूक्रेन के साथ खड़ा है। आज मैं यहां यह कहने आया हूं कि ब्रिटेन और हमारे सहयोगी यूक्रेन के साथ खड़े रहेंगे जो इस बर्बर युद्ध को खत्म करने और शांति कायम करने के लिए लड़ रहा है। सुनक ने कहा, ‘आज कीव आना और संप्रभुता और लोकतंत्र की रक्षा के लिए इतना कुछ करने वालों और इतनी बड़ी कीमत चुकाने वाले लोगों से मिलने का मौका मिलना बेहद सुखद है।’

लंदन को 6 मिनट में तबाह कर सकता है नया रूसी ब्रह्मास्त्र! पुतिन के ‘सतान-2’ टेस्‍ट से दुनिया में खलबली
शुरुआत से यूक्रेन के साथ खड़ा ब्रिटेन
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के लिए 12 मिलियन डॉलर और इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन के लिए 4 मिलियन डॉलर की भी पुष्टि की। ब्रिटेन यूक्रेनी सैनिकों के लिए हजारों विंटर किट भी भेज रहा है। सुनक से पहले ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने भी पीएम पद ग्रहण करने के बाद जेलेंस्की को फोन कर पूर्ण समर्थन देने का वादा किया था। उनके पहले बोरिस जॉनसन भी युद्ध के दौरान रूसी हमलों के बीच कीव पहुंचे थे और जेलेंस्की के साथ सड़कों पर घूमते हुए नजर आए थे।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in