एक सेलिब्रिटी की वजह से सियोल में मची भगदड़: जानिए कोरिया हादसे में 150 लोगों की मौत की असली वजह

 

सियोल: दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के इटावोन में हर तरफ लाशों का ढेर लगा हुआ है। भयानक हादसे में 149 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हैं। हैलोवीन के दौरान मची भगदड़ के बाद हार्ट अटैक की वजह से देखते ही देखते कई लोगों की मौत हो गई। शनिवार को हुई इस घटना के बाद इटावोन में हैलोवीन कार्यक्रमों की संख्‍या को कम कर दिया गया है। 100 से ज्‍यादा लोगों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। सबके मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर ऐसा क्‍या हुआ जो यह दर्दनाक हादसे की वजह बन गया। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो एक सेलिब्रिटी की वजह से लोग पागल हो गए और फिर भगदड़ मच गई।

आईटीवी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस समय लोग एक गली में मौजूद थे वहां पर अचानक लोगों के ग्रुप को कोई सेलिब्रिटी नजर आया। इसके बाद वह ग्रुप बार की तरफ भागने लगा और देखते ही देखते भगदड़ मच गई। यह सेलिब्रिटी गली के आसपास ही मौजूद किसी जगह पर मौजूद था। उसके नजर आने के बाद लोग पागल हो गए और फिर उनकी दिवानगी इस हादसे की वजह बन गई।

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जिस गली में भगदड़ मची वो बस चार मीटर ही चौड़ी है। यह गली इतनी संकरी है कि यहां पर एक सेडान कार को पार्क करना तक मुश्किल है। जैसे भीड़ ने एक-दूसरे को धक्‍का देना शुरू किया तो लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे। इसके बाद लोगों का दम घुटने लगा और उन्‍हें दिल का दौरा पड़ गया।

एक स्‍थानीय पुलिस की तरफ से बताया गया है कि इस घटना की जांच जारी है। इस घटना की कई सारी तस्‍वीरें सामने आ रही हैं जिसमें हर तरफ लाशें ही दिख रही हैं। कुछ वीडियोज और फोटाग्राफ्स में देखा जा सकता है कि लोग अपनों की जान बचाने के लिए उन्‍हें सीपीआर देने में लगे हैं। राष्‍ट्रपति यून सुक योल की तरफ से इमरजेंसी सर्विसेज को घटनास्‍थल पर रवाना करने का ऑर्डर दिया गया। घटना स्‍थल पर इमरजेंसी मेडिकल स्‍टेशन तैयार किया गया था। 

जो लोग इस घटना में घायल हुए हैं उन्‍हें मेडिकल ऑफिसर्स और बाकी लोग उपचार के लिए लेकर आये। इस घटना में ज्‍यादातर लोगों को कार्डियक अरेस्‍ट आया है। बताया जा रहा है कि लोग एकदम घबरा गए और एक-दूसरे पर गिरने लगे। इसके बाद उनका दम घुटने लगा और देखते ही देखते कई लोगों की जान चली गई। मारे गए लोगों में ज्‍यादातर महिलायें और ऐसे लोग हैं जिनकी उम्र 20 साल और इससे ज्‍यादा है।

घटना में 19 विदेशी भी मारे गए हैं जो ईरान, उज्‍बेकिस्‍तान, चीन और नॉर्वे के नागरिक थे। इवेंट में शामिल होने के लिए 21 साल के मून जे यंग ने रॉयटर्स न्‍यूज एजेंसी को बताया कि गली में घटना से पहले कई ऐसी बातें थी जो किसी बड़ी अनहोनी की तरफ इशारा कर रही थीं। जो भीड़ यहां पर मौजूद थी, वह सामान्‍य दिनों की तुलना में 10 गुना ज्‍यादा थी। कुछ लोगों तो भीड़ में बस धक्‍का-मुक्‍की की वजह से आगे बढ़ रहे थे। प्रत्‍यक्षदर्शियों की मानें तो भगदड़ से पहले पुलिस को भीड़ को मैनेज करना मुश्किल हो रहा था। कुछ लोग तक एक घंटे तक फंसे रहे और फिर जाकर निकल पाये थे।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in