समस्तीपुर: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने हसनपुर विधानसभा सीट पर आज नामांकन किया। उनके नामांकन के दौरान भाई तेजस्वी यादव भी उनके साथ मौजूद रहे।

तेजप्रताप यादव पिछले विधानसभा चुनाव में महुआ सीट से विधायक बने थे, लेकिन इस बार उनकी सीट बदल गई है। इस बार हसनपुर सीट से दावेदारी कर रहे हैं। यहां तेजप्रताप यादव का मुकाबला जेडीयू उम्मीदवार राजकुमार राय से हैं।

राजकुमार राय जेडीयू के विधायक हैं। 2015 के विधानसभा चुनाव में राजकुमार राय जेडीयू और आरजेडी के संयुक्त उम्मीदवार थे। पिछले चुनाव में एनडीए गठबंधन की तरफ से यह सीट आरएलएसपी के खाते में गई थी। उस समय आरएलएसपी की तरफ से विनोद चौधरी उम्मीदवार थे। राजकुमार राय 2010 से यहां लगातार चुनाव जीत रहे हैं। यहां वोटरों की कुल संख्या 2 लाख 40 हजार 948 है। यादव मतदाताओं की संख्या ज्यादा है।

