पटना: नवनियुक्त खाद्य प्रसंस्करण केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस सह लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आगामी 20 अगस्त को पटना आगमन होने वाला था लेकिन जिस तरह से बिहार सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक 20 अगस्त को ही मुहर्रम है और ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं लगाना है ताकि किसी को अव्यवस्था नहीं हो जैसा कि केंद्रीय मंत्री बनने के बाद उनका पटना आगमन पहली बार होगा जिसको देखते हुए कार्यकर्ताओं में खासा जोश और उत्साह है। पटना के हर चौक चौराहे पर उनके स्वागत के लिए बैनर पोस्टर लगाए गए हैं उनके स्वागत में पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं का बढ़ा हुजूम उमड़ने की संभावना है।
उनके संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में कई पंचायतों के लोग बाढ़ से काफी प्रभावित हैं। जिसको देखते हुए केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि स्वागत में ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं लगाई और हाजीपुर में ही बाढ़ पीड़ितों की सेवा में लगे रहे इन सारी समस्याओं को देखते हुए पशुपति कुमार पारस 20 अगस्त को आने वाले हैं इसे स्थगित करते हुए अब वह 23 अगस्त को पटना आगमन होगा। ये जानकारी श्रवण कुमार अग्रवाल, मुख्य प्रवक्ता लोक जनशक्ति पार्टी पारस गुट ने दिया है।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation