नई दिल्ली: एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने बताया कि NCP चीफ शरद पवार विपक्षी नेताओं को एकजुट करने का काम करेंगे। दिग्गज नेता और समाज के अलग-अलग वर्ग के लोग दिल्ली स्थित शरद पवार के आवास पर मंगलवार (22 जून) को देश के मौजूदा हालात पर चर्चा करेंगे। वहीं महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया का कहना है कि विपक्षी नेताओं को भाजपा के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ एकजुट करने का शरद पवार सपना देख रहे हैं। जब महाराष्ट्र से नियंत्रण जा रहा है, एनसीपी, कांग्रेस, शिवसेना एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं, ऐसे समय में शरद पवार जी मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं। वह विपक्ष के नेताओं को साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं, वह भी ऐसे समय जब शिवसेना उन्हें चप्पल दिखा रही है, प्रदेश में कोरोना काल में जबरदस्त कुप्रबंधन चल रहा है। सोमैया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह नेतृत्व कोई नहीं दे सकता है, अगर पूरा विपक्ष एकजुट भी हो जाए तो भी पीएम मोदी का मुकाबला नहीं कर सकता है।