कोलकाता: पश्चिम बंगाल में इस महीने के आखिर में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे। चुनाव इतने पास हैं, लेकिन सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस में अंदरुनी कलह अभी भी जारी है। शुक्रवार को पार्टी ने आगामी चुनाव के लिए सभी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी, जिसके बाद से बगावत के सुर और तेज हो गए। साथ ही विधायक सोनाली गुहा ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि वो जल्द ही बीजेपी में जा सकती हैं। न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए गुहा ने कहा कि अगर ममता दीदी मुझे छोड़ सकती हैं तो मैं उन्हें क्यों नहीं? मैंने मुकुल रॉय को फोन किया और कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी लेकिन मुझे एक सम्मानजनक पद की जरूरत है। इस पर रॉय ने सहमति व्यक्त की है। जिस वजह से वो बीजेपी में जरूर शामिल होंगी। आपको बता दें कि मौजूदा विधायक होने के बाद भी पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है।

