गांधीनगर: गुजरात में पंचायत चुनाव के नतीजों में बीजेपी ने एक बार फिर बाजी मार ली है। वहीं कांग्रेस को बुरी तरह हार का मुंह देखना पड़ा है। इस शानदार जीत के एक हफ्ते के बाद ही बीजेपी ने इन चुनावों में भी जीत दर्ज की है। दुशरी तरफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा और नेता प्रतिपक्ष परेश धनानी ने पार्टी में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। खबर है कि कांग्रेस हाईकमान ने इन इस्तीफों को मंजूर भी कर लिया है। आपको बता दें कि इस्तीफों का ये सिलसिला पंचायत चुनाव के नतीजों के बीच शुरू हुआ है। नतीजों में कांग्रेस पार्टी एक बुरी हार की तरह बढ़ रही है। ऐसे में नैतिकता से हार की जिम्मेदारी लेते हुए इन नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा दिया है।आपको बता दें कि स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद ही अमित चावड़ा और परेश धनानी ने इस्तीफे की पेशकश कर दी थी।

