होजाई: असम राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में लोक सुरक्षा पार्टी के 22 विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा की गई। उक्त घोषणा पार्टी के प्रदेशिक अध्यक्ष राज कुमार गुप्ता ने एक संवाददाता सम्मेलन में ब्यक्त किया। स्थानीय मधुमिता गेस्ट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि हमारी पार्टी नयी है एवं समय कम है इसलिए सभी सीटों से चुनाव लड़ना सम्भव नही है । उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयुक्त द्वारा पांच राज्यों के साथ असम में भी निर्वाचन तिथि घोषणा करने के पश्चात सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने पापड़ सेकने में लग गए हैं । वही आज लोक सुरक्षा पार्टी असम प्रदेश के सभापति राजकुमार गुप्ता ने कहा कि आने वाले असम विधानसभा चुुुआव में लोक रक्षा पार्टी होजाई जिला के साथ साथ राज्य केे अन्य विधानसभा क्षेत्र मे चुनाव लड़ने का प्रस्ताव और संयोगिता का कामना करते हैं।
बीती विधानसभा निर्वाचन में असम के जनता ने भारतीय जनता पार्टी तथा उनके मित्र दलो को विजई बनाकर सरकार बनाने में सुविधा प्रदान की थी किंतु उक्त सरकार ने असम के जनता के हितार्थ के विपरीत जाकर असम में संप्रदायिकता का सृष्टि कर सभी जाति जन गोष्टी के बीच दरार पैदा करने की काम की कृषक के ऊपर विभिन्न प्रकार के शोषण करने का उपाय कर दिया। व्यवसाय वाणिज्य के ऊपर विभिन्न प्रकार के नीति आरोप कर राज्य की अर्थ नैतिक कमर को तोड़ दिया। केंद्र और राज्य सरकार पूंजीपति के हित में काम करते, आए दिन पर दिन बेरोजगारी की समस्या बढ़ती गई। आज राज्य की अर्थव्यवस्था इतनी डावाडोल हो गई है कि असम वासियों के ऊपर हजार हजार करोड़ ऋण के बोझ के तले दबे हुए हैं। लोक रक्षा पार्टी असम के सभी जाति जन गोष्टी और संप्रदाय के उन्नयन के लिए काम करेंगी। असम को अर्थ नैतिक रूप से मजबूत करना चाहते हैं। भारत का प्रथम राज्य के रूप में सबल करना चाहते हैं। ऊपरी असम से लेकर निचली असम तक सभी जाति जन गोष्टी एक साथ बृहद असमिया समाज का गठन के लिए काम करना चाहते हैं। इसलिए सभी असम वासियों से संयोग की कामना करते हैं। विभिन्न दल संगठनों के लोगों से बातचीत जारी है और पार्टी अपने प्रस्ताव में पूरे असम में 22 सिटो पर चुनाव लड़ने के लिए प्रस्ताव ग्रहण कि तथा पार्टी ने सम्पर्क हेतु आम लोगों तथा पार्टी प्रार्थी के लिए सम्पर्क नम्बर 9435166440 सार्वजनिक की।
होजाई ज़िला ब्यूरो राज कुमार चौहान की रिपोर्ट Yadu News Nation