नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। शुक्रवार को चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। जिसके तहत तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में एक ही चरण में मतदान हैं, जबकि असम में ये प्रक्रिया तीन और पश्चिम बंगाल में 8 चरण में होगी। तारीखों के ऐलान के बाद ममता बनर्जी चुनाव आयोग पर भड़क गईं। साथ ही उसकी निष्पक्षता पर सवाल उठाए, हालांकि अब वो अकेली नजर आ रही हैं, क्योंकि कांग्रेस ने भी चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत किया है। हमने चुनाव आयोग से गुहार लगाई थी कि बंगाल में चुनाव के दौरान सुरक्षा का इंतजाम ऐसा हो कि लोग बिना डरे चुनाव में भाग ले सकें। इस वजह से चुनाव आयोग ने निर्णय लिया है कि बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होंगे। उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि जो लोग बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा करें उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। हम चाहते हैं कि बंगाल में चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से हो।

