असम : असम के 126 सीट वाली विधानसभा में 52 नं० दिसपुर राजधानी से बीजेपी पार्टी के डॉ० शौलेन कलिता 2021 चुनाव में जनता के पसंदिता नेता बन चुके है उनकी मांग पार्टी के अलावा विभिन्य दल संगठन करते नजर आ रही है ।

डॉ० कलिता एक सामाजिक कार्जकर्ता , कर्मठ ,जुझारू नेता के रूप में जनता के दिल में छाते हुवे दिख रहे है ये बीजेपी पार्टी के साथ साथ गैर सरकारी संगठन पक्षीराज नाम से करीब 10 हजार महिला का मातृ गुट बना कर समाज की सेवा करते आ रहे है।

कॅरोना काल में गरीब जनता की सेवा में तन मन धन से लगे रहे । अगर बीजेपी इन्हे अपनी प्रत्याशी 52 नं० दिसपुर विधानसभा पर बनाती है तो भारी मतों से जितना तय है ।
असम स्टेट ब्योरो चीफ पृथ्बी राज यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

