बंगाल चुनाव के बाद नीतीश की सरकार गिर जाएगी – सुरेंद्र यादव
पटना: लालू यादव के करीबी नेता और बेलागंज से राजद विधायक सुरेंद्र यादव ने नीतीश सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है। सुरेंद्र यादव ने रिम्स में लालू यादव से मुलाकात के बाद कहा कि बंगाल चुनाव के बाद नीतीश की सरकार गिर जाएगी। वहीं सुरेंद्र यादव के इस दावे पर राजद हाईकमान ने कोई बयान नहीं दिया है। सुरेंद्र यादव पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं। लालू का कथित ऑडियो टेप वायरस होने के बाद सुरेंद्र यादव उनसे पहली बार मिले थे।
न्यूज 18 से बात करते हुए सुरेंद्र यादव ने दावा किया कि बंगाल चुनाव तक बिहार में नीतीश की सरकार है। बंगाल चुनाव के साथ ही नीतीश सरकार गिर जाएगी।सुरेंद्र यादव शनिवार को रांची पहुंचे थे, जहां उन्होंने राजद प्रमुख से बातचीत की।
लालू यादव का कथित ऑडियो हुआ था वायरल- बता दें कि बिहार में स्पीकर चुनाव से पहले राजद अध्यक्ष लालू यादव का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे बीजेपी के विधायक से चुनाव के दिन अब्सेंट रहने के लिए कह रहे हैं। वहीं वायरल ऑडियो पर मुकदमा दर्ज हो गया है।

