नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली सरकार के अन्य मंत्रियों ने सिंघु बॉर्डर के पास गुरु तेग बहादुर मेमोरियल में किसान से मुलाकात की। सीएम केजरीवाल ने यहां कहा कि उनका और उनकी आम आदमी पार्टी का किसान आंदोलन को समर्थन है। उन्होंने यहां किसानों के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा भी लिया। इस दौरान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”केंद्र की मोदी सरकार ने मुझसे 9 स्टेडियम जेल बनाने के लिए परमिशन मांगी थी। जिसके लिए मुझ पर दबाव डाला गया। नकी पूरी योजना थी कि किसानों को दिल्ली आने देंगे और फिर उन्हें पकड़कर स्टेडियम में डाल देंगे और वो वहां पड़े रहेंगे। लेकिन हमने परमिशन नहीं दी।”
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा, तब से AAP के सभी विधायक, कार्यकर्ता सेवादार बन कर किसानों की सेवा कर रहे है। मैं खुद भी सेवादार बन कर यहां किसानों के समर्थन में आया हूं। अरविंद केजरीवाल ने कहा, हम किसानों की सभी मांगों का समर्थन करते हैं। देश के किसानों का मुद्दा और संघर्ष बिल्कुल सही है।
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून के खिलाफ किसानों का जारी प्रदर्शन 12वें दिन में प्रवेश कर गया है। किसान नेताओं ने कहा है कि कल (8 दिसंबर) बंद में सभी ने हमारा समर्थन किया है। सभी अपने आप बाजार बंद कर रहे हैं, सभी लोग अपनी मर्जी से इसके लिए तैयार हैं। वे जानते है कि किसान सही हैं, इसलिए वो हमारे साथ हैं। हालांकि उन्होंने कहा है कि बंद के दौरान जरूरी सेवाएं पर छूट होगी।
किसानों द्वारा बुलाए गए बंद का समर्थन कांग्रेस, शिवसेना, आप, सपा, बसपा, आरजेडी सहित 18 विपक्षी पार्टियों ने किया है। किसानों नेताओं ने संयुक्त बयान जारी कर कहा था कि किसानों ने 8 दिसंबर के लिए भारत बंद का आह्वान करता है।
9 दिसंबर को केंद्र सरकार के साथ किसानों की छठे दौरे की वार्ता है। इस पहले पांच दौरे की वार्ता बेनतीजा रही है। 9 दिसंबर की बैठक को लेकर किसान नेताओं ने कहा है, भले ही 9 तारीख को हमारे पक्ष में फैसला आए चाहें नहीं। अगर आता है तो अच्छी बात है और अगर नहीं आता है तो हम ये सोच के नहीं आए थे कि हम घर वापस चले जाएंगे। हम यहीं अपना आंदोलन और संघर्ष करते रहेंगे। जब तक हम जीत नहीं जाते तब तक हम पीछे हटने वालों में से नहीं हैं।

