होजाई: बीजेपी होजाई जिला इकाई और ढालपुखूरी मण्डल के सौजन्य से सभा आयोजन किया गया था। उक्त सभा होजाई ज़िला के ढालपुखूरी प्रकांड के नन्दापुर गांव पंचायत के 6 नम्बर वार्ड के दरिया बस्ती गांव में नन्दापुर गांव पंचायत के प्रांगण के सामुदायिक भवन में यह सभा का आयोजन किया था। सभा की शुरुवात सभी अतिथि को असमिया गमछा से स्वागत किया गया और बंटी प्रजलित कर के सभा का सुरुवात किया गया और ददुबल चौहान, बीजेपी के उप सभापति ढालपुखूरी मण्डल समिति की अध्यक्षता में हुई।
सभा का उदेश्य कृषक क़ानून 2020 के समर्थन और धन्यवाद समारोह का उदेश्य से किया गया था। और होजाई इकाई और ढालपुखूरी मण्डल के सहयोग से आयोजित किया गया।
सभा में बीजेपी के रामकृष्ण घोष मुख अतिति के रूप में थे। होजाई जिला पार्षद के अध्यक्ष रोमा बाला देवी, रा ढालपुखूरी प्रखंड के सभानेत्री शर्मिला देवी, अर्जुन माजूमदार पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष होजाई, अशोक सिंघा नन्दापुर पंचायत के सभापति, आदि उपस्थित थे।
असम से पृथ्वी राज यादब के रिपोर्ट Yadu News Nation