रायपुर/देवभोग: केंद्र के कृषि बिल को किसान विरोधी बिल बताते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश सह-सचिव उमेश डोंगरे व ब्लॉक अध्यक्ष भविष्य प्रधान की अगवाई में गांधी चौक देवभोग युवक कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा किसान बिल वापस लेने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जमकर विरोध किया।
युवा कांग्रेस के प्रदेश सह-सचिव उमेश डोंगरे की अगुवाई में युवक कांग्रेस ने विश्राम गृह से गांधी चौक तक पैदल मार्च करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया यूका के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गांधी चौक पर पीएम के घटिया नीति और किसान विरोधी बिल को वापस लेने की मांग की ।
केंद्र सरकार के खिलाफ पूरे देश में किसान आक्रोशित है 15 राज्यों में किसान सड़क पर उतरे हैं सभी किसान इसे किसानों के हित में बिल्कुल नहीं मान रहे हैं और मोदी सरकार के इस बिल को उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने वाला बिल बता रहे हैं ब्लॉक युवा कांग्रेस ने इस बिल की घोर निंदा प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया।
युवा कांग्रेस के प्रदेश सह-सचिव उमेश डोंगरे ने कहा है कि सर्वप्रथम मैं मोदी सरकार की घोर निंदा करता हूँ जिस प्रकार से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी , श्रीनिवास जी पर पुलिस द्वारा जो धक्का मुक्की किया गया हैं। साथ मोदी जी और योगी जी से उत्तरप्रदेश में जो एक दलित लड़की के साथ जो घटना घटी उस घटना के लिए मोदी जी और योगी जी से इस्तीफे की मांग करता हूँ। क्योंकि ये घटिया राजनीति और तानाशाही से देश को बर्बाद कर रहे हैं। साथ ही मोदी सरकार के द्वारा लाए गये तीन नए अध्यादेश में किसानो को पूंजीपति बनाने की योजना नहीं दिख रही है। बल्कि किसानों को चंद पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बनाने की स्पष्ट तैयारी नज़र आ रही है। मोदी सरकार के किसान विरोधी अध्यादेश को वही लोग जायज़ एवं सही ठहरा रहे हैं जो अडानी, अम्बानी जैसे पूंजीपतियों के बिचौलिए है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के प्रदेश सह-सचिव उमेश डोंगरे, प्रदेश महासचिव जयसन नागेश, ब्लॉक अध्यक्ष भविष्य प्रधान, ब्लॉक महामंत्री अरुण सोनवानी, जिला महासचिव कुलदीप सोनी, जिला सचिव सिद्दार्थ निधि, प्रभुलाल प्रधान,
गुनेस्वर प्रधान, छायासंत बिसी, रुकचंद नागेश, नवीन सेन, घासी राम प्रधान, दिपक तिवारी, कुबेर प्रधान, भूपेंद्र सोनवानी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
छततीसगढ रायपुर संभाग ब्योरो उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

