सीडीओ की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित

पोषाहार वितरण के सम्बन्ध में दिया गया आवश्यक निर्देश

देवरिया (आशुतोष यादव): आज मुख्य विकास अधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें आधार कार्ड वैरिफिकेशन, पॉच वर्ष तक के बच्चों के कुपोषण की निगरानी, प्रधानमन्त्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत आंगनबाडी केन्द्र भवन निर्माण हेतु प्रेषित प्रस्ताव, आंगनबाडी केन्द्रों का प्राथमिक विद्यालयों में संचालन, पोषाहार वितरण तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों के जियो टैग एवं आंगनबाडी केन्द्रों के निर्माण आदि के प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा में आधार वेरिफिकेशन शत प्रतिशत पूर्ण कराने, वजन ग्रोथ मानिटरिंग की पोषण ट्रैकर पर माह के आरम्भ में ही तीव्र गति से फीडिंग कराने, प्रधानमन्त्री जन विकास कार्यक्रम में सम्मिलित सभी विकास खण्डों से निर्माण हेतु प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। पोषाहार वितरण के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषाहार आपूर्ति के पश्चात 10 प्रतिशत केन्द्रों पर बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं 20 प्रतिशत आंगनबाडी केन्द्रों पर मुख्य सेविका के माध्यम से सत्यापन कराया जाय एवं पोषाहार वितरण के पश्चात कम से कम 05 ग्राम पंचायतों में प्रत्येक माह वितरण का लाभार्थियों से शत प्रतिशत सत्यापन किया जाय। उक्त सत्यापनों की समीक्षा आगामी जिला पोषण समिति की बैठकों में की जायेगी। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कान्त राय, समस्त सी0डी0पी0ओ0 एवं अन्य कनवर्जेन्स विभागों से सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in