पटना: दानापुर के दाउदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर वैश्य समाज दानापुर के सौजन्य से सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत पूर्व मंडल अध्यक्ष दानापुर नगर श्री सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया के नेतृत्व में दाउदपुर में स्लम बस्ती। लगभग 500 गरीब लोगों के बीच खाना का वितरण किया गया तथा निर्धन बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरित की गई। साथ ही दानापुर विधानसभा क्षेत्र के वैश्य समाज की ओर से जागरूकता अभियान रथ का शुभारंभ केदार प्रसाद एवं लल्लू प्रसाद जी ने झंडा दिखाकर रवाना किया जो दानापुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न भागों में घूम कर एकता को जागृत करेगी तथा वहीं पर बैठकर भाजपा के वरीय नेताओं से मांग की गई कि दानापुर विधानसभा से किसी वैश्य समाज के ही स्थानिय भाजपा कार्यकर्ता को दानापुर विधानसभा के लिए टिकट दिया जाए ताकि दानापुर में भाजपा को बड़ी जीत हासिल हो सके नहीं तो वैश्य समाज दानापुर से स्वतंत्र उम्मीदवार घोषित कर अपनी जीत को सुनिश्चित कराएगा।
इस मौके पर वैश्य समाज के प्रबुद्ध लोग अविनाश कुमार गुप्ता , राजेश कुमार, लल्लू प्रसाद सुनील कुमार, धनु शाह, मुनि जी, अखिलेश कुमार मुन्ना, जयंत कुमार , नंदकिशोर गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, राजेश कुमार, पिंकू कुमार ,विरेंद्र प्रसाद, रितेश कुमार, राज कुमार रश्मि, राजकुमार राजू, पिंटू कुमार, मनोज कुमार बिहारी, मनोज केसरी, अरुण क्रांति, अजीत कुमार प्रदीप कुमार, संजय कुमार आशा देवी, संभु विश्वकर्मा, लल्लू विश्कर्मा और काफी काफी सारे समाजसेवी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट YADU NEWS NATION