सपा सरकार में भाजपाई भी लैपटॉप पा गए, ऑन करते ही नेताजी को प्रणाम करते होंगे -अखिलेश

आजमगढ़: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में गुरुवार को मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप बांटा। यही नहीं, आजमगढ़ में रहते हुए अखिलेश यादव ने ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन किया। इसी बीच अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने वादा किया था कि लैपटॉप देंगे, टैबलेट देंगे और डाटा भी फ्री देंगे। इसके साथ ही कई संस्थानों को वाईफाई करेंगे, आज हम जानना चाहते हैं कि साढ़े 4 साल बाद कहां दिया? आज यह लैपटॉप बांट करके मैं याद दिलाना चाहता हूं कि समाजवादियों ने लैपटॉप बांटे भी थे, आज भी बांट रहे हैं, और उस समय जब समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी तो फिर अच्छे बच्चों को जो पढ़ने वाले बच्चे हैं उनको लैपटॉप बांटेंगे। हमारी सरकार में पिछली बार लैपटॉप बांटने में कई बीजेपी के लोग भी लैपटॉप पा गए अगली बार चिन्हित किया जायेगा कि जो भाजपाई है उन्हें लैपटॉप न मिले। वहीं अखिलेश ने भाजपा की चुटकी लेते हुए कहा कि जब भी वह लैपटॉप ऑन करते होंगे तो सबसे पहले नेता जी को प्रणाम करते होंगे।

अखिलेश यादव ने आजमगढ़ के हरिहरपुर गांव का जिक्र करते हुए कहा कि हम लोग कितने कलाकारों की मदद करते थे और कई सेंटर बन रहे थे, और समय मिलता तो यहां की संस्कृति और अपनी परंपरा है, उसको भी आगे मौका देते। मैं कोरोना काल के दौरान परेशान हुए कलाकारों से अपील करूंगा कि कोरोना के समय में जिस परेशानी का सामना किया उन लोगों ने, जिसके कारण उनके सामने संकट आ गया, खाने-पीने तक की दिक्कत हुई, और आर्थिक रूप से आप पूरी तरीके से टूट गए। आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएं, जिस तरीके से हम उन्हें सम्मानित करते थे, यशभारती देते थे, उसी तरीके से जो कलाकार हैं, उनको हम सम्मानित करेंगे। हमारे जो सेंटर बने हैं सपा सरकार आने पर, उसमें ऐसी व्यवस्था की जाएगी जिससे हर महीने या समय-समय पर उनको मदद मिल सके।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in

One thought on “सपा सरकार में भाजपाई भी लैपटॉप पा गए, ऑन करते ही नेताजी को प्रणाम करते होंगे -अखिलेश

  1. **mitolyn reviews**

    Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *