मुम्बई: सत्ताधारी सरकार कोरोना संकट से उबरने के बजाए अलग-अलग विवादों में उलझती जा रही है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर से शिवसेवा और महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है। देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को कंगना रनौत और विपक्ष से लड़ने के बजाए कोरोना संकट से लड़ना चाहिए।फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना संकट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार हो गई है। देश में कोरोना संक्रमितों से मरने वालों में 40 प्रतिशत लोग महाराष्ट्र के हैं। ऐसे में कोरोना से चलने के बजाए मुख्यमंत्री उद्द ठाकरे कंगना और विपक्ष से लड़ने में व्यस्त हैं।

आपको बता दें कि कंगना रनौत के दफ्तर पर जेसीबी चलवाकर चौतरफा घिरी उद्धव सरकार सवालों के घेरे में आ गई है। देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि कंगना रनौत के मुद्दे को शिवसेना ने बहुत बड़ा बना दिया। वह कोई राजनेता नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कंगना के मुद्दे को नहीं उठाया। यह कोई ऐसा मुद्दा नहीं जो राष्ट्रीय स्तर तक चला जाए। शिवसेना ने इसे बड़ा किया है।

