नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है। मंगलवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अब देश अनलॉक की तरफ बढ़ चुका है, ऐसे में अधिक सावधानी की जरूरत है। राहुल गांधी ने कहा कि अनलॉक होने के बाद भी कोरोना हमारे ही बीच रहेगा, ऐसे में जरूरत है कि नियमों का सख्ती से पालन करें और जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं। राहुल गांधी ने कहा कि जब तक सब सुरक्षित नहीं होते, कोई भी सुरक्षित नहीं है। अपना ख़्याल रखिए।